यह विजेट अपने ब्लॉग पर लगाएँ

रविवार, 24 जुलाई 2011

लफ्ज़ बदल जाया करते थे


हर लम्हे के साथ खुद बखुद
मेरी नज़्म के लफ्ज़ बदल जाया करते थे


सावन के महीने में यही लफ्ज़
बारिश की बूंदों में बदल जाया करते थे


सूरज की बे - इन्तहा तपिश में
दरख्त के साये में बदल जाया करते थे


अमावस के घुप अंधेरों में यही लफ्ज़
चिरागों की रौशनी में बदल जाया करते थे


बियाबान रास्तों पे जब भी हुआ अकेला
लफ्ज़ रहगुज़र में बदल जाया करते थे


दिलबर के ज़िक्र की महक से यह लफ्ज़
पाज़ेब की झंकार में बदल जाया करते थे


विनोद.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें