
मंजिल कोई
मील का पत्थर
नहीं होती
मुसाफिर की कोई
मंजिल नहीं होती
मंजिल तो बस
एक पड़ाव है
अतीत आज और भविष्य
की संकरी गलियों से
गुज़रते
ज़िन्दगी के रास्तों का
उन रास्तों का
जिन्होंने मुझे
अत्तीत से निकल
आज के पड़ाव तक
हर क़दम
नया अहसास जगाया
थके जब
पाँव मेरे
तलवों को सहलाया
बस बढ़ते चलो का
हर बार
नया गीत गुनगुनाया
विकट बाधओं में
भटक गया जब
इन्ही रास्तों ने
मेरा साथ निभाया
हर बार
नया विश्वास जगाया
रास्ता कोई
बदलते मौसम की
सहर नहीं
सागर में सिमटी
लहर नही
रास्ता एक दृष्टि एक सृष्टि है
नए पगध्वनी के संगीत का
संगीत की खुश्बू
परिधि में क़ैद नहीं होती
इरादों की
कोई मंज़र नहीं होती
मंजिल कोई
मील का पत्थर नहीं होती
विनोद.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें