यह विजेट अपने ब्लॉग पर लगाएँ

रविवार, 20 मार्च 2016

दफ़न किए जाते हो





कभी बारिश कभी सूखा कभी बवंडर बना कर

बरसते हैं ख्याल भी खुदाई मौसम बना कर




काश्तकार हूँ तलाशता हूँ अहसास की नरम मिट्टी

ख्याल बहा देते हो आँखो के दरिया बना कर




बोता हूँ लफ़्ज़ों के तराने उम्मीदों की ज़ॅमी पर

हसरते दफ़न किए जाते हो होंठो मे दबा कर




खरीददार नही मिलता भीगी हुई नज़मों का कहीं

रखते हो ज़हन मे सब्ज़ आरज़ुओं का  ज़ख़ीरा बना कर

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

अब वो पहले वाली तक़रीर नही




ख्वाबों की तासीर मे अब पहले वाली गर्मी नही

बंद पलकों मे अब वो पहले वाली नर्मी नही



खामोश लबों के शोले भड़के तो बेतहाशा

रुखसारों मे अब वो पहेले वाली शोखी नही



आरज़ुओं के शहर मे अपने बेशुमार अड्डे थे

झुलसे हुए तलवों मे अब पहले वाली आवारगी नही



अपने क़द का बखूब अंदाज़ा है मुझे, मगर

गुरूर मे अब वो पहले वाली गुस्ताख़ी नही



वक़्त  की रफ़्तार तल्खियाँ और तकरार थमी नही

खतों मे भी अब वो पहले वाली तक़रीर नही



शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2016

खारा समुन्दर….
  
इन्सान के अन्दर सोया इन्सान ढूंढता हूँ
रौशनी के अन्दर गोया रौशनी ढूंढता हूँ
कलम के अन्दर अब भरे हैं सिर्फ बारूद
पन्नों में स्याही की लकीरों में हर्फ़ ढूंढता हूँ


खंजर नही छिपाता कोई अब आस्तीनों में
पूरा शहर ही अब, हो गया है नकाबपोश
खून से तरबतर हर कोई यहाँ खौफज़दा
सर्द दिलों में गरम साँसों का गुबार ढूँढता हूँ


गुम हो गए कहीं सारे ख्वाब रौशनी में
आँखों से नहीं छलकते अब मेरे आंसू
भर गया है अन्दर ढेर सारा नमक
कर सकूँ खारा ऐसा समुन्दर ढूंढता हूँ


बिखर गए काफिले, इधर, उधर, यहाँ, वहां
बदहवास, हैरान, परेशां हर इक शख्स यहाँ
थके पाँव, झुलसे जिस्म, गुमसुम सी नजरें,
सूखे होंठों कों छू सके, बस वो हँसी ढूँढता