
मुझे अब
आदमी और
आम आदमी होने
का फ़ख्र
और फर्क
समझ आने लगा है
मेरे सर पर
लादी गयी ईंटों
से ऊंचे होते
यह मकान
और अपनी झोंपड़ी
में फर्क
समझ आने लगा है
तंदूर में
सिकते मख्खनी पराठे
मेरी थाली
में परोसे मोटे चावल
पानी में तैरती
अरहर की दाल
में फर्क
समझ आने लगा है
होटल में
खाने के बाद
बिल चुकाने पर
प्लेट में छोड़ी रेज़गारी
से ग्राहक के चेहरे के फ़ख्र
और अपने दीन चेहरे
में फर्क
समझ आने लगा है
राष्ट्रमंडल खेलों में
सुना है वेट लिफ्टिंग
भी प्रतियोगिता है
तमगो के साथ बजते
राष्ट्रीय गीत
और स्टेशन पर
मुसाफिरों के बोझ उठ्ठाने
में फर्क
समझ आने लगा है
मेरा भारत
एक गणतंत्र देश है
मेरे वोट से ही
बनती हैं सरकारें
वोट मांगने
और वोट देने
में फर्क
समझ आने लगा है
विनोद.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें